Amit Mishra Catch Video: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 40 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) अपनी शानदार फील्डिंग को लेकर सुर्खियों में बने रहे।
अमित मिश्रा ने पकड़ा अदभुत कैच

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के लिए अच्छी गेंदबाजी तो की ही साथ ही उन्होंने अच्छी फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का बेहतरीन कैच लपका और सबको हैरत में डाल दिया। 40 साल की उम्र में इस तरह का कैच पकड़ना आसान तो नहीं होता और इससे ये भी साबित हुआ की उनकी फिटनेस कितनी अच्छी है।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 18वां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से यश ठाकुर डाल रहे थे। स्ट्राइक पर एसआरएच की ओर से राहुल त्रिपाठी थे। यश ने ओवर की दूसरी गेंद बाउंसर डाली, लेकिन उसकी गति काफी धीमी रखी। ऐसे में राहुल त्रिपाठी का अपर कट मारने का प्लान काम नहीं किया और उनका कैच 40 साल के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra Catch Video) ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ कमाल की फील्डिंग करते हुए एक शानदार कैच लपका।
गेंदाबजी में भी चमके Amit Shah

अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने हवा में उड़कर ये हैरतअंगेज कैच लपका। उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए राहुल त्रिपाठी का कैच पकड़कर हर किसी को हैरानी में डाल दिया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मैच में अमित मिश्रा ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 23 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए, जिसमें वॉशिंगटन सुदंर और आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया।