Aiden Markram Statement: IPL 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) की बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन गेंदबाजों के सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। हैदराबाद की टीम ने सीएसके को जीतने के लिए 135 रनों का छोटा टारगेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 77 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। जडेजा ने बेहतरीन गेंद की तो डेवोन कॉवने ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की ये 6 मुकाबलों में चौथी हार थी। हार के बाद हैदराबाद के कप्तान टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे। करारी शिकस्त झेलने के बाद SRH के कप्तान एडन मार्क्रम (Aiden Markram) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है।
Aiden Markram ने क्या कहा
मैच के बाद एडेन मार्करम ने अपनी टीम को मिली एक और हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमने आज इस मुकाबले में अपना बेस्ट नहीं दिया। हालांकि टीम मैच को आखिर तक लेकर गई और इसके लिए प्लेयर्स को श्रेय देना चाहिए। हम अगर गेंदबाजी के दौरान आखिर के कुछ ओवरों में कम रन देते तो फिर स्थिति अलग हो सकती थी। पिच पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसी रही। जब भी हमने कम गति के साथ गेंदबाजी की गेंद बल्ले पर सही तरह से नहीं आई।”
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने मैच के बाद कहा, “फिर से निराशा हाथ लगी है और हारना कभी अच्छा नहीं होता। हम बल्ले से अच्छे नहीं रहे, साझेदारियां नहीं बना सके और फिर अच्छा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष किया। हमने निश्चित रूप से सोचा था कि यह 130 रन का विकेट नहीं था। इस पिच पर 160 से ज्यादा रन होने चाहिए थे। हम गति नहीं बना सके और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है।”