Aakash Chopra Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस मेगा लीग को खेलने के लिए सभी टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। सभी टीमों की नजर इस आईपीएल खिताब की ओर है। इसके साथ ही सभी टीम इस आईपीएल खिताब को जितना भी चाहेंगी। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उस टीम का नाम लिया, जिसे इस बार प्लेऑफ में जाना चाहिए।
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बॉलिंग यूनिट की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि यह अकेली ऐसी टीम है जो ऑल इंडिया बॉलिंग अटैक को मैदान पर उतार सकती है। आकाश चोपड़ा ने यह बात तब कही जब आईपीएल 2023 शुरू होने में बस कुछ ही दिन का समय शेष रह गया हैं। इसी के साथ उनको भरोसा है कि हैदराबाद की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी करेगी।
Aakash Chopra ने क्या कहा
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने कहा है कि, “एसआरएच (SRH) की टीम आईपीएल के लीग चरण के खतम होने के बाद शीर्ष चार में ज़रूर दिखेगा, और उन्होंने यह भी माना है कि एडेन मार्कराम की कप्तानी हैदराबाद के लिए एक बड़ा पोस्टिव पॉइंट होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा, “इस टीम को इस बार क्वालीफाई करना चाहिए। मेरी हिसाब से इस बार हैदराबाद बिल्कुल शानदार दिख रही है।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मार्कराम की कप्तानी में यह टीम अंत तक (प्लेऑफ) जाएगी। इस साल यह एक शक्तिशाली टीम दिख रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास टॉप 3 में सभी भारतीय बल्लेबाज है। जिसमे तीन में से दो बेहद ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और अभिषेक शर्मा भी इतने खराब बल्लेबाज नही हैं। इसके बाद फिर इनके पास तीन विदेशी बल्लेबाज (एडेन मार्कराम, हैरी ब्रुक और हेनरिक क्लासेन) भी हैं। मुझे विश्वास है कि ये तीनो ओवरसीज बल्लेबाज भारतीय पिचो पर अच्छा खेलेंगे।”
आपको बात दें की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पहले के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था और इस सीजन के अन्होनो एडेन मार्करम को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। एडेन मार्करम (Captain Aiden Markram) की ही कप्तानी में एसआरज की टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए टी20 लीग का टाइटल भी जीता था और इसी वजह से इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें अब आईपीएल में भी कप्तान बना दिया है।
आपको बता दें की केन विलियमसन की कप्तानी में एसआरएच की टीम पिछले साल के आईपीएल में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था। पिछले आईपीएल सीजन में हैदराबाद की टीम ने 14 मैच खेले थे जिसमे से उन्हें 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पीछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल केस पॉइंट्स टेबल में 8वे नंबर पर मौजूद थी। पिछले सीजन टीम की निराशाजनक परफॉर्मेंस को देख कर ही SRH ने इस सीजन ऐडेन मार्कराम को अपने टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया।