आईपीएल ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है जो कि फरवरी 12 और 13 है बेंगलुरु में वैसे वैसे हर टीम का स्ट्रैटेजी और प्लेयर खरीदने का तौर तरीका हर रोज मजबूत होता नजर आ रहा है.
इस साल का आईपीएल 2022 मजेदार इसीलिए है क्योंकि इस साल सारी टीम जो है वह बदलने वाली है और उसी वजह से कंपटीशन जो है खेल का वह 10 गुना बढ़ने वाला है.
इन सब बातों के लिए तड़का जो है वह है दो और नई टीम यानी कि 22 ऐसे प्लेयर कि जिनके साथ कभी किसी ने सामना किया ना हो.
आई पी एल एम दाबाद और आईपीएल लखनऊ अपने कैप्टन को जुटाने में तो कामयाब रहे गए हैं अभी जुटा रहे हैं विकेटकीपर और बॉल्स को.
अभी तक ऑफिशल ई दोनों टीम ने कैप्टन या कोई भी प्लेयर डिक्लेअर किया नहीं है.
बहुत से युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा इस साल के आईपीएल में एक्स्ट्रा में क्यों ना हो लेकिन साथ में अनुभव लेने का मौका जरूर मिलेगा.
5 Purane Leking Za Bardast Player Ipl News
इसी बीच पुराने जो दिग्गज खिलाड़ी है उनका जो भाव है वह शायद कम ज्यादा होता नजर आए लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन का भाव ना कभी कम होगा ना कभी नीचे उतरे गा.
आज हम लोग देखने वाले पांच ऐसे खिलाड़ी जो वापस नए शिखर पर जा सकते हैं. सिर्फ खेलने की ही नहीं लेकिन पैसों के मामले में भी.
पहले नंबर पर है
शिखर धवन
शिखर धवन पिछले आईपीएल तक दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी से खेले थे उन्होंने 16 मैचों में कुल 590 रन बनाए और 40 का उनका औसत रहा उनका स्ट्राइक रेट था 124 का.
धवन जो है उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए थे. लेकिन दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने शिखर धवन को रिटेन ना करते हुए पृथ्वी शॉ को रिटेन किया है.
शिखर धवन के पास कुल मिलाकर 192 matches और 5790 रन का अनुभव है उनका औसत हमेशा 35 के आसपास रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 126 के करीब रहा है.
उन्होंने दो शतक बनाए हैं और 44 हाफ सेंचुरी बनाई है पूरे आईपीएल में.
दूसरे पायदान पर है फाफ डू प्लेसिस
फाफ डू प्लेसी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं मगर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह उधम मचा रहे हैं. आई पी एल 2021 में उन्होंने 633 रन बनाए 16 मैचों में जिसमें उनका औसत रहा 45 का और स्ट्राइक रेट रहा 138 का
इतना ही नहीं इन की बैटिंग के वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में चौथी बार टाइटल जीत पाए हैं
डू प्लेसी का अगर रिकॉर्ड देखें तो 2935 रन 100 आईपीएल मैचों में 34 का औसत और 131 का स्ट्राइक रेट रहा है.
उन्होंने बाई मार्च तक 22 अर्धशतक बना और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुए हैं.
तीसरे नंबर पर है ड्वेन ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद ब्रावो को अलग-अलग तरह की कामयाबी मिली है.
उनकी बॉलिंग में आकर ज्यादा होने लग गए और बैटिंग में तेजी बढ़ गई.
उन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद में.
ड्वेन ब्रावो ने कुल मिलाकर 167 ली है 151 मैचों में और उनका औसत रहा है 24 का और इकोनामी रही है 8.50 की.
आपको पता है वह सिर्फ तीन विकेट दूर है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से.
वह एक ऑल पैकेज ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं.
इमरान ताहिर
इमरान ताहिर T20 का आखिरी गेम खेले थे साउथ अफ्रीका में 2019 में. लेकिन वह सबसे ज्यादा विकेट टेकर्स की लिस्ट में आते हैं जब बात आती है आईपीएल की.
उन्होंने 435 विकेट लिए हैं 344 T20 मैच इसमें उनका एवरेज विकेट रहा है साढे 19 रन पर और उनका इकोनामी रहा है 7 का.
आईपीएल की बात करें तो इमरान ताहिर ने 82 विकेट लिए हैं 60 मैचों में और उनका एवरेज रहा है 20 का और इकोनामी रही है 7 की.
पांचवें स्थान पर है मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी ऐसे प्लेयर है जिन्होंने अभी तक पूरा एक भी आईपीएल सीजन खेला नहीं है लेकिन उन्होंने 13 विकेट ली है 17 मैचों में 2017 के आईपीएल में
नबी ने कुल मिलाकर 4851 रन जोड़े हैं 318 T20 मैच इसमें. उनका एवरेज रहा है 22 का और उनका स्ट्राइक रेट रहा है 140 का.
जिनका स्ट्राइक रेट ज्यादा होता है और औसत कम होता है ऐसे प्लेयर ज्यादातर मैच घुमाने में बहुत कम आते हैं उन्हीं में से एक है मोहम्मद नबी.
इतना ही नहीं नबी ने कुल मिलाकर 296 विकेट ली है 24 के average पर और उनकी इकोनामी रही है 7 की